World Environment Day 2020 |

World Envirnment Day २०२० :-

इस world environment day पर दोस्तों और परिवार को भेजें ये मैसेज और करें प्रकृति के प्रति जागरूक |

विश्व पर्यावरण दिन  २०२० : दुनियाभर के कई देशों में लोगों की संख्या काफी अधिक हो गई है और साथ प्रदूषण में भी काफी इजाफा हुआ है.

नई दिल्ली: हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिन (World Environment Day २०२०)  मनाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिन (वर्ल्ड पर्यावरण दिन) को मनाए जाने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है.

पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सन 1972 में विश्व पर्यावरण दिन मनाया गया था. विश्व पर्यावरण दिन या World Environment Day को आप प्राकृति मां के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का दिन कह सकते हैं |

आपको बता दें कि दुनियाभर के कई देशों में लोगों की संख्या काफी अधिक हो गई है और साथ प्रदूषण में भी काफी इजाफा हुआ है. भूमि, जल, वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई है और इसी वजह से विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके.

आपको बता दें कि हर साल विश्व पर्यावरण दिन को एक थीम (वर्ल्ड एनवायरनमेंट दिन थीम) दी जाती है. विश्व पर्यावरण दिन 2020 की थीम ‘प्रकृति के लिए समय’ (Time for Nature) है. इसका मकसद Earth और Human Development पर जीवन का समर्थन करने वाले आवश्यक बुनियादी ढांचे को प्रदान करने पर ध्यान दिया जाए. तो चलिए इस पर्यावरण दिन पर आप भी अपने दोस्तों और परिवार जानो को जागरूक करें और उनके साथ ये Message (वर्ल्ड एनवायरनमेंट दिन मेसेज) Share करें.

” आओ बच्चो तुम्हे बताऊं  बात मैं एक ज्ञान की “

 ” पेड़ – पौधे ही करते हैं   रक्षा हमारे प्राण की “

Happy World Environment Day

Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (world environment day |) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook, Twitter, Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |

Leave a Comment