What is firewall ? | फ़ायरवॉल क्या है ?|

परिचय :-

इस लेख  में हमने firewall क्या हे और उसका setup हम अपने computer में कैसे कर शकते हे उसके बारेमे detail में बताया हे | आप इस लेख को पढके knowledge ले शकते है और बताये मुताबिक setup कर शकते है |

फ़ायरवॉल क्या है ? :-

Network Firewall की मदद से हम अपने कम्प्यूटर के डाटा को सुरक्षित रख शकते हैं | फ़ायरवॉल हमारे कम्प्यूटर को एक किल्ले की तरह सुरक्षा प्रदान करता हैं जिससे की कम्प्यूटर से network की तरफ जाने वाली जानकारी और network से कम्प्यूटर की ओर आनेवाली जानकारी सुरक्षित रहे | जिस तरह “ Great Wall Of China ” चीन की रक्षा करता हैं वेसे ही फ़ायरवॉल हमारे कम्प्यूटर को और network को सुरक्षित रखने में मदद करता हैं |

Firewall Configuration :- अड्मिनिस्ट्रेटर लॉग इन की मदद से हम फ़ायरवॉल को Active और Deactive कर शकते हैं | खासकर के फ़ायरवॉल को दो तरह से कॉन्फ़िगर किया जा शकता हैं |

  • Start Button – Control Panel – Windows Firewall पे क्लिक करने पर
  • Left Pane पे क्लिक करने पर या फिर “Turn Windows Firewall on or off”

कम्प्यूटर network की मदद से जब हमारे कम्प्यूटर में डाटा का प्रवेश ( Entery)  होता हे तो हम उसे इन्बोंड कनेक्शन (Inbound Connection) कहते हैं | और जब हमारे कम्प्यूटर से डाटा बहार के network पर जाता हैं तो उसे आउटबोंड कनेक्शन (Outbond Connection) कहा जाता हैं |

Network Troubleshooting Q & A

फ़ायरवॉल Configuration के दौरान हमें किस प्रकार के डाटा को कम्प्यूटर में आने देना हे और किस प्रकार के डाटा को कम्प्यूटर से बहार जाने देना है वह जानना जरुरी होता हैं | जैसे के Http द्वारा आनेवाले डाटा को Entry देनी हे या फिर Https द्वारा आनेवाले डाटा को Entry देनी हे पर Ftp के माध्यम से आनेवाले डाटा को एंट्री नहीं देनी हैं | इस प्रकार के हर network के लिए फ़ायरवॉल कॉन्फ़िगरेशन की मदद से Rule बनाये जा शकते हैं |

Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (what is firewall ? |) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook, Twitter, Instagram और pinterest  पर शेयर जरुर करे |

 SHARE ON

Leave a Comment