कम्प्युटर नेटवर्क कया है ? :-
इस लेख में हम कम्प्यूटर नेटवर्क क्या हैं , कम्प्यूटर नेटवर्क के क्या क्या फायदे हैं उसके बारेमे जानेगे | तो चलिए इसके बारेमे जानते हैं |

नेटवर्क शब्द से हम अंजन नहीं हैं | विभिन्न प्रकार के नेटवर्क जैसे के रेलवे (Railway) या बस (Bus network) नेटवर्क, टेलीफोन नेटवर्क (Telephone Network) बारेमे हम पहले सुन चुके हैं | लेकिन 21st Century की शुरुआत में हमें दो ओर नेटवर्क के बारेमे पता चला जिसमे एक मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) और दूसरा सोसियल नेटवर्क (Social Network) हैं |
सामान्य भाषा में कहे तो नेटवर्क यानि एक दुशरे के साथ जुड़े हुए घटक (पदार्थ) का समूह | इस घटक में इन्सान या फिर डिवाइस हो शकती हैं | जो जानकारी को प्राप्त (Receive) करने और भेजने (Send) में शक्षम होते हैं | चलिए अब कम्प्यूटर नेटवर्क की व्याख्या (Meaning Of Computer Network) के बारेमे जानते हैं |
concept of computer network :-
एक से ज्यादा कम्प्यूटर जो एक-दुशरे के साथ वायर या किसी और माध्यम से जुड़े होते हैं ,जिसमे जानकारी को एक कम्प्यूटर से दुशरे कम्प्यूटर में आशानी से भेजी जा शकती हो और दुशरे कम्प्यूटर में उस जानकारी को आशानी से प्राप्त की जा शकती हो तो उस जुड़े हुए कम्प्यूटर के समूह को कम्प्यूटर नेटवर्क कहा जाता हैं |
उम्मीद करता हु के कम्प्यूटर नेटवर्क क्या हैं ? (what is computer network ?) उसके बारेमे ऊपर का लेख पढके आपको समज में आ गया होगा | तो चलिए अब कम्प्यूटर नेटवर्क के फायदों (advantage of computer network) के बारेमे जानते हैं |
कम्प्यूटर नेटवर्क के फायदे (advantage of computer network) :-
कम्प्यूटर की जानकारी को स्टोर करने की क्षमता बहुत जयादा होती हैं | एक कम्प्यूटर में स्टोर की गई जानकारी को दुशरे कम्प्यूटर में देखने के लिए storage device जैसे के cd,dvd या फिर pendrive का प्रयोग किया जाता हैं , जिसमे बहुत वक्त और पैसा खर्च होता हैं | अगर वह दोनों कम्प्यूटर को नेटवर्क से जोड़ दिए जाये तो किसी भी प्रकार की फाइल या जानकारी को भेजना (Send) या फिर प्राप्त (Receive) करना आशान हो जाता हैं |
अगर कम्प्यूटर के साथ माइक्रोफोन (Microphone), स्पीकर (Speaker) और वेबकैम जुड़े हुए हो तो हम बहुतसारे व्यक्तियों (Persons) के साथ मीटिंग कर शकते हैं |
किसीभी ऑफिस में बहुत से एम्प्लोय काम करते हे | कईबार ऐसा होता है की सब एम्प्लोय को कम्प्यूटर या फिर स्कैनर की फिसिलिटी नहीं दी जाती उस सन्दर्भ में अगर हम नेटवर्क का यूज़ करे तो एक ही प्रिन्टर या स्कैनर का यूज़ सब एम्प्लोय कर शकते हैं ,जिससे खर्च कम होता हैं |
नेटवर्क की मदद से हम किसी भी ऑफिस को पेपर लेस ऑफिस बना शकते हैं |
नेटवर्क की मदद से एक से ज्यादा लोग विडियो कोम्फेरंसिंग (video conferencing) भी कर शकते हैं |
Conclusion :-
मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (what इस computer network ? ) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook, Twitter,Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |
Useful Information