Types Of Computer

कम्प्यूटर के कद और उसमे Use होनेवाली Technology के आधार पर  कम्प्यूटर को विभिन्न प्रकारों में विभाजित किया जाता हैं   |

1) Digital Computer

जो कम्प्यूटर शून्य और एक यानि दो अंक (BINARY) की प्रणाली का प्रयोग करते हे उसे डिजिटल कम्प्यूटर कहा जाता हैं |

2)Analog Computer

इस प्रकार के कम्प्यूटर वाल्टेज के कम्पन क्षेत्र में ,दी गई आवृति का सुरेख मिश्रण करने हेतु प्रयोग किये जाते हैं |

3) Hybrid Computer

डिजिटल और एनालोग ये दोनों टेक्नोलॉजी का प्रयोग जिस कम्प्यूटर में किया जाता हे उसे हाइब्रिड  कम्प्यूटर कहा जाता हैं |

4) Mainfram Computer

इस प्रकार के कम्प्यूटर आकार में बहुत ही बड़े और जानकारी संग्रह करने की क्षमता बहुत ही ज्यादा होती हैं| एक ही वक्त में एक से ज्यादा काम इस कम्प्यूटर पर कर सकते हैं |

5) Mini Computer

ये कम्प्यूटर मेनफ्रेम कम्प्यूटर की तुलना में कद मे बहुत छोटे और खर्च में भी कम महेंगे होते हैं | मिनी कम्प्यूटर विशालरूप से जानकारी संग्रह कर सकते हैं |

6) Micro Computer

इस प्रकार के कम्प्यूटर बहुत ही ज्यादा ख्यातनाम (नामचीन)  हैं | ये कम्प्यूटर उपयोग में सरल और किंमत में काफी सस्ते होते हैं |

7) Laptop Computer

इस प्रकार के कम्प्यूटर की स्क्रीन पतली,वजन में हलके और पोर्टेबल प्रकार के होते हैं जो हम अपनी सहोलियत के मुताबिक सेट कर सकते हे |

8) Hand Held Computer

Handheld यानि हमारी हाथ की हथेली के अंदर आशानी से समा सके ऐसे कम्प्यूटर | इस प्रकार के कम्प्यूटर को पर्सनल डिजिटल असिस्टंट (PDAS) के नाम से भी जाना जाते हैं |

9) Tablet Computer

जिस कम्प्यूटर से हम कही भी कभी भी गुमते-फिरते आशानी से गिनती कर सके ऐसे कम्प्यूटर को टेबलेट कम्प्यूटर कहा जाता हैं |

10) Vereble Computer

जिस प्रकार के कम्प्यूटर को इन्सान पहन सकता हे ऐसे कम्प्यूटर को वेरेबल कम्प्यूटर कहा जाता हैं | ऐसे कम्प्यूटर का कद में छोटे और वजन में भी हलके होते हैं |

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पे विजिट कर शकते है जिसकी LINK निचे दी गई है |

Arrow