GST का पेमेंट ऑनलाइन करने हेतु आगे बताये गए step को follow करे |
Step-1 अपने Mobile या Desktop में Browser को Open करे |
Step-2 Browser को Open करने के बाद Search Box में GST.GOV.IN लिखके Enter बटन को प्रेस करे या Search बटन को प्रेस करे |
Step-3 GST.GOV.IN Search करने पर Goods And Service Tax को Site Open होगी | इस Site को Direct Open करने हेतु निचे बताई गई Link पर भी क्लिक कर शकते हैं |
Step-4 GST Site के होम पेज पे आने के बाद ऊपर की ओर मेनूबार में Services का विकल्प देखने को मिलेगा उसपे क्लिक करे | सर्विस विकल्प पे क्लिक करने पर आपको Create Challan का विकल्प देखने को मिलेगा |
Step-5 Create Challan विकल्प पे क्लिक करे | Create Challan पे क्लिक करने पर Challan Deshboard देखने को मिलेगा |
Step-6 Create Challan deshboard में CGST,SGST या I GST की जो भी Amount हो वह Related Column में Enter करे |
Step-7 Challan में Amount fill करने पर Total Amount Auto Calculate हो जाएगी | Total Amount In Word की Column भी Auto Show होगी |
Step-8 Challan में Detail fill करने के बाद Payment Modes में तीन विकल्प देखने को मिलेंगे | उसमे से आप अपनी सहूलियत के हिसाब से Payment Method पसंद करे |
Step-9 उस Challan में हमारी Bank की Detail के साथ Benificiary Account की Detail भी देखने को मिलेगी | आप Download विकल्प पे क्लिक करके Challan Download करले |
Step-9.1 Download किये गए challan में एक CPIN Number देखने को मिलेगा उसके Through आप पेमेंट कर शकते है |
CPIN No Generate होने के बाद आपको अपने Bank के Net Banking में जाना हे और Net Banking Login करने पर E Payment taxes का विकल्प देखने को मिलेगा | उसमे आप CPIN No के Through GST का Payment कर शकते हैं |
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पे विजिट कर शकते है जिसकी LINK निचे दी गई है |