Goods And Service Tax

GST की शुरुआत सबसे पहले 1954 में फ्रान्स में की गई थी | सिर्फ Canada एक ऐसा देश हे जहाँ Dual GST Applicable हैं और अब भारत में भी Dual tax का अमल हो रहा हैं |

India में GST के अमल की शुरुआत तारीख 1 जुलाई 2017 से हुई  |

(1) GST के द्वारा विभिन्न प्रकार के परोक्ष tax को एकरूप करके माल और सेवाओ के सन्दर्भ में Input Tax Credit देने का प्रावधान किया गया हैं |

(2) GST हर Stage पे कलेक्ट किया जाता हैं यानि Production (उत्पादन) से लेकर उसका इस्तेमाल (use) करने तक के हर Stage पर GST Apply (वसूल) किया जाता हैं | 

2.1) But पहले Stage पे Pay किये गए tax का set off या वसुलात का प्रावधान किया गया हैं | Short में हम ऐसा कह शकते हैं के सिर्फ मूल्यवृद्धि पर GST (Goods And Service Tax) लगाया जाता हैं

(3) GST का सारा भार आखिर के यूजर पर पड़ता हैं | यानि एक वस्तु के production से लेकर उसका यूज़ हुने तक की जो प्रोसेस हे उसमे आखिर में जो उस वस्तु को इस्तेमाल करता हैं उसके द्वारा Gst का भुगतान करना है |

(4) राष्ट्रिय स्तर पे एक समान production और Sevices पे एक समान रूप में GST लगाया जायेगा और पहले जो भी taxes लिए जाते थे वह सारे Cancel किये जाएगे |

(5) GST उपभोग (Consumption) आधारित होने के कारण सिर्फ आखरी बिक्री (Sales) के दोरान ही GST Payable हुआ ऐसा गिना जाएगा |

(6) जिस जगह माल या सर्विस का उपभोग होता हे उस जगह को Place of Supply कहा जाता हैं और वह Place जिस सरकार की हद में हो वह Goverment के द्वारा उस पर Tax Applicable हो जाता हैं |

(7) जिस Assese का Yearly Turnover Rs.20 लाख से ज्यादा न हो उसको Goods And service tax (GST) में से मुक्ति (छुट) दी गई हैं | सिक्किम राज्य के लिए Rs.10 लाख के टर्नओवर तक GST की छुट दी गई हैं |

Total वार्षिक Turnover की गिनती करते वक्त Taxable Turnover के ऊपर Tax Free/GST Applicable न हो ऐसा Stock,Tax Free OR Zero Tax Stock,माल और सेवाओ के निकास की Total Price को भी Include किया जाता हैं |

(8) कोई भी Person जो Rs.20 लाख या उससे ज्यादा मूल्य के माल की बिक्री (sales) करता हे या सर्विस देता हैं उसको GST में Registration करवाना Compulsary होता हैं |

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पे विजिट कर शकते है जिसकी LINK निचे दी गई है |

Arrow