इ-इनवॉइस बनाने के लिए टैली में कुछ सेटअप करना होता है उस सेटअप को करने के लिए बताये गए स्टेप का पालन करे |
Step-1. जिस कंपनी के लिए आप E-Invoice सेटअप करना चाहते है वह कंपनी को एक्टिव करे (Gateway Of Tally पे आये) |
Step-2. Gateway Of Tally स्क्रीन से F11 फीचर बटन को प्रेस करे | F11 बटन को प्रेस करने पर फ़ीचर की स्क्रीन देखने को मिलेगी |
Step-3. F11-Feature स्क्रीन में Taxation section में Enable Goods And Service Tax (GST) -YES पे क्लिक करके Enter बटन को प्रेस करे |
Step-4. Step-3 follow करने पर आपको GST डिटेल स्क्रीन में Invoice Feature section में E-Invoicing Applicable विकल्प को YES करे | E-Invoicing Applicable विकल्प को YES करने पर कुछ विकल्प add हो जाएंगे |
Step-5. E-Invoicing Applicable :- YES करने पर आपको डाउन साइड में कुछ डिटेल देखने को मिलेगी उस डिटेल को फील करके स्क्रीन को Accept करने पर E -इन्वॉइस इनेबल हो जाएगा |
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पे विजिट कर शकते है जिसकी LINK निचे दी गई है |