Advantage of internet

आज के इस युग में internet का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा हैं  | internet के कुछ Advantage देखने को मिल रहे है जिसके बारेमे हम आगे समजते है |

(1) देश-दुनिया के बारेमे जानने हेतु :- देश दुनिया अख़बार हम इन्टरनेट के माध्यम से पढ़ शकते हैं और देश-दुनिया में क्या चल रहा हे वह जन शकते हैं |

(2) ऑनलाइन बैंकिंग :- आजकल लोग बैंक का काम घर बेठे ही कर लेते हे और उन्हें लम्बी लाइन में खड़े रहने या बैंक में जाने की जरुरत ही नहीं रहती |

(3) ऑनलाइन बस और ट्रेन बुकिंग :- इन्टरनेट के माध्यम से आज हम ट्रेन और बस की टिकिट बुकिंग ऑनलाइन घर बैठे ही कर शकते हैं |

(4) डाटा & इनफार्मेशन शेयरिंग :- आज इन्टरनेट के माध्यम से हम किसी भी डाटा या जानकारी को एक जगह से दुशरी  जगह कुछ सेकंड में भेज शकते हैं |

(5) मनोरंजन :-  इन्टरनेट के माध्यम से हम मनोरंजन ले शकते हैं | जैसे के ऑनलाइन game खेल कर या फिर एंटरटेनमेंट video देख कर हम मनोरंजन ले शकते हैं |

(6) online freelancer :- आज हमें अगर कुछ काम करवाना हो जैसे के logo design,data entry जैसे काम हम ऑनलाइन freelancer को हायर करके करवा शकते हे |

(7) video conferencing :- इन्टरनेट के माध्यम से हम किसी भी इन्सान से फेस तो फेस बात कर शकते हैं और एक से ज्यादा लोगो के साथ मीटिंग भी कर शकते हैं |

(8) online recruitment advertising :- आज अगर किसी ऑफिस या डिपार्टमेंट में नए लोगो की भरती करनी हैं तो हम उस की advertisement ऑनलाइन दे शकते हैं और ऑनलाइन इंटरव्यूज या एग्जाम ले शकते हैं |

(9) online shopping :- आज अगर हमें कोई चीज खरीदनि हे तो हमें बाज़ार या किसी स्टोर पे जाने की जरुरत नहीं रहती क्यूंकि हम उस चीज की shopping ऑनलाइन भी कर शकते हैं |

(10) School - collage Admission  :- आज इन्टरनेट के माध्यम से स्कूल और collages के एडमिशन प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया गया हैं जिससे की student घर बैठे ही ऑनलाइन एडमिशन के लिए apply कर शकता हैं |

(11) E-Commerce :- आजकल इ-कॉमर्स का यूज़ बढ़ता ही जा रहा हैं | और ये सब संभव हो पाया हे तो इन्टरनेट की वजह से | आजकल इ-कॉमर्स साईट जैसे के amazone,mytra.com जेसी साईट का use बढ़ता ही जा रहा हैं |

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पे विजिट कर शकते है जिसकी LINK निचे दी गई है |

Arrow