परिचय :-
Table of Contents
इस लेख में हमने Types Of Computer के बारेमे बताया हैं | आप इस लेख को पढके computer के types के बारेमे जानकारी ले शकते हैं | तो चलिए कम्प्यूटर के प्रकारों के बारेमे जानते हैं |
कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार :- (Types Of Computer)
आज के digital युग में अगर हम कम्प्यूटर की बात करे तो हमें विभिन्न प्रकार और आकार के कम्प्यूटर देखने को मिलते हैं | types of computer की बात करे तो कम्प्यूटर के कद और उसमे Use होनेवाली Technology के आधार पर कम्प्यूटर को विभिन्न प्रकारों में विभाजित किया जाता हैं | उसमे से कुछ Important types of computer निचे बताये गए हैं |
निचे बताये गए types of computer में पुरानी पीढ़ी के कम्प्यूटर से लेकर आज में इस्तेमाल होनेवाले Latest Technology वाले कम्प्यूटर के बारेमे बताया गया हैं |
Computer की Defination and generation के बारेमे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |
विभिन्न टेक्नोलॉजी और कद के आधार पर Computer के प्रकार निचे बताये गए हैं |
(१) डिजिटल कम्प्यूटर्स :-
जो कम्प्यूटर शून्य और एक यानि दो अंक (BINARY) की प्रणाली का प्रयोग करते हे उसे डिजिटल कम्प्यूटर कहा जाता हैं | डिजिटल कम्प्यूटर अंक और प्रतिक रूपी जानकारी को बाइनरी रूप से व्यक्त करते हे |
इस प्रकार के कम्प्यूटर इंडस्ट्रियल प्रोसेस में,बड़े-बड़े मशीन के कामो को नियंत्रित करने और बड़े-बड़े बिज़नस में डेटा का नियमन करने,विश्लेसन करने और डेटा को कॉपी करने का कार्य करते हैं |
(२) एनालोग कम्प्यूटर्स :-
इस प्रकार के कम्प्यूटर वाल्टेज के कम्पन क्षेत्र में ,दी गई आवृति का सुरेख मिश्रण करने हेतु प्रयोग किये जाते हैं | यानि के ये मशीन हमेशा परिवर्तनशील भौतिक परिमाणों की मात्र के रूप में अंको को प्रदर्शित करता हैं |
(३) हाइब्रिड कम्प्यूटर्स :-
इस प्रकार के कम्प्यूटर शून्य और एक यानि के दो अंक (BINARY) की प्रणाली और वाल्टेज के कम्पन क्षेत्र, करंट और आवृति का सुरेख मिश्रण यानि के डिजिटल और एनालोग ये दोनों टेक्नोलॉजी का प्रयोग जिस कम्प्यूटर में किया जाता हे उसे हाइब्रिड कम्प्यूटर कहा जाता हैं |
(४) मेनफ़्रेम कम्प्यूटर्स :-
इस प्रकार के कम्प्यूटर आकार में बहुत ही बड़े और जानकारी संग्रह करने की क्षमता बहुत ही ज्यादा होती हैं| एक ही वक्त में एक से ज्यादा काम इस कम्प्यूटर पर कर सकते हैं |
आम तौर पे मेनफ्रेम कम्प्यूटर के साथ औरभी टर्मिनल कनेक्टेड होते हे जो छोटे कम्प्यूटर के जैसे दिखाई देते हैं पर वो सिर्फ एक डिवाइस होते हे जो मेनफ्रेम कम्प्यूटर के साथ एक तार के जरिये जानकारी प्राप्त करते हैं और भेजते हैं |
इस प्रकार के कम्प्यूटर का प्रयोग ज्यादातर बड़े व्यापर क्षेत्र में, गवर्नमेंट एजेंसीज में, और यूनिवर्सिटीज में किया जाता हैं |
(५) मिनी कम्प्यूटर्स :-
ये कम्प्यूटर मेनफ्रेम कम्प्यूटर की तुलना में कद मे बहुत छोटे और खर्च में भी कम महेंगे होते हैं | मिनी कम्प्यूटर विशालरूप से जानकारी संग्रह कर सकते हैं | मध्यम और छोटे कक्षा के वेपर में इस प्रकार के कम्प्यूटर का प्रयोग होता हैं |
(६) माइक्रो कम्प्यूटर्स / पर्सनल कम्प्यूटर्स / डेस्कटॉप कम्प्यूटर्स :-
इस प्रकार के कम्प्यूटर बहुत ही ज्यादा ख्यातनाम (नामचीन) हैं | ये कम्प्यूटर उपयोग में सरल और किंमत में काफी सस्ते होते हैं | सामान्य तौर पे इस कम्प्यूटर का प्रयोग हररोज करनेवाले कामो में, वेपर के कामो के लिऐ और पर्सनल कामो के लिए किया जाता हैं |
कम्प्यूटर स्टोरेज डिवाइस के बारेमे जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे |
(७) लेपटोप कम्प्यूटर :-
इस प्रकार के कम्प्यूटर की स्क्रीन पतली,वजन में हलके और पोर्टेबल प्रकार के होते हैं जो हम अपनी सहोलियत के मुताबिक सेट कर सकते हे और वजन में हलके होने की वजह से हम आसानी से एक जगह से दुशरी जगह ले जा सकते हैं |
इस प्रकार के कम्प्यूटर आकार में छोटे (नोटबुक जैसे ) होने की वजह से इसे नोटबुक कम्प्यूटर भी कहा जाता हैं | इस कम्प्यूटर के एक ही एकम के अंदर स्क्रीन, की-बोर्ड, टचपेड़, और पोइंटिंग का समावेश किया गया हैं |
आज के वक्त में Laptop कम्प्यूटर की पतली स्क्रीन वाली प्रणाली बहुत ज्यादा ख्यातनाम (प्रख्यात) हो रही हे जिसको अल्ट्राबुक कम्प्यूटर भी कहा जाता हैं | अल्ट्राबुक कम्प्यूटर आकार में छोटे और वजन में हलके होते हैं |
इस कम्प्यूटर में प्रयोग की गई बैटरी की लाइफ काफी लंबी होती हैं और इस के अंदर शंक्तिशाली और कम वाल्टेज वाले प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता हैं |
(८) हेंड-हेल्ड कम्प्यूटर :-
Handheld यानि हमारी हाथ की हथेली के अंदर आशानी से समा सके ऐसे कम्प्यूटर | इस प्रकार के कम्प्यूटर को पर्सनल डिजिटल असिस्टंट (PDAS) के नाम से भी जाना जाते हैं | इस कम्प्यूटर का कद लैपटॉप कम्प्यूटर की तुलना में बहुत छोटा और आशानी से एक जगह से दुशरी जगह ले जा सकते हैं |
इस प्रकार के कम्प्यूटर की स्क्रीन पर हाथ से लिखी गई जानकारी को सीधे निर्वेश के रूप में प्रकाशित किया जाता हैं | इस प्रकार के कम्प्यूटर की स्क्रीन टच-स्क्रीन होती हैं | व्यक्ति के नाम, ठिकाना, अपोइमेंट जैसी जानकारी संग्रह करने के लिए इस प्रकार के कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता हैं |
(९) टेबलेट कम्प्यूटर :-
जिस कम्प्यूटर से हम कही भी कभी भी गुमते-फिरते आशानी से गिनती कर सके ऐसे कम्प्यूटर को टेबलेट कम्प्यूटर कहा जाता हैं | इस प्रकार के कम्प्यूटर टचस्क्रीन और मोबाइल प्रकार के कम्प्यूटर जैसे हैं |
इस प्रकार के कम्प्यूटर में कीबोर्ड की जरुरत नहीं होती हे क्यूंकि इस के अंदर ही वास्तविक यानि आभासी की-बोर्ड दिया गया होता हैं | जिसका उपयोग करने के लिए ऊँगली या डिजिटल पेन का प्रयोग किया जाता हैं | इस प्रकार के कम्प्यूटर की वजह से उपयोगकर्ता मेसेज भेज सकता हे और मेसेज रिसीव भी कर सकते हैं |
टेबलेट कम्प्यूटर में इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते हे, कोई भी ऑडियो या विडियो प्रकार की फाइल अपलोड और डाउनलोड भी कर सकते हैं, गेम खेल सकते हे पिक्चर (मूवी) भी देख सकते हैं | इस प्रकार के कम्प्यूटर का प्रयोग फोटो (PHOTO) खीचने और गाने (MUSIC) सुनने के लिए भी किया जाता हैं |
इस प्रकार के टेबलेट कम्प्यूटर में कुछ ऐसे टेबलेट कम्प्यूटर भी आते हैं जिसमे से फ़ोन की तरह कॉल भी कर सकते हैं | जिस कम्प्यूटर का प्रयोग फ़ोन और टेबलेट दोनों कामो के लिये किया जा सकता हैं उसे फेब्लेट कम्प्यूटर कहा जाता हैं |
(१०) वेरेबल कम्प्यूटर :-
जिस प्रकार के कम्प्यूटर को इन्सान पहन सकता हे ऐसे कम्प्यूटर को वेरेबल कम्प्यूटर कहा जाता हैं | ऐसे कम्प्यूटर का कद में छोटे और वजन में भी हलके होते हैं | ऐसे कम्प्यूटर सामान्य तौर पे बेल्ट,चश्मे और अंगूठी के रूप में होते हैं | जिसका प्रयोग गिनती करने की सिस्टम में रहकर क्रिया-प्रतिक्रिया की जाती हैं |
इस कम्प्यूटर को बार-बार चालू या बंद करने की जरुरत नहीं होती हैं | इस कम्प्यूटर पर एक साथ एक से ज्यादा काम किये जा सकते हैं | इन्शानी शरीर के कोई एक हिस्से पर प्रोग्राम की गई चिप को लगाई जाती हैं इस लगाई गई चिप के साथ वेरेबल कम्प्यूटर को जोड़ा जाता हैं |
Computer की Characteristics के बारेमे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |
इस कम्प्यूटर का प्रयोग हररोज के कामो में,कोई प्राणी की क्रिया-प्रतिक्रिया की देखरेख रखने के लिए और इंसानी शरीर के मस्तिस्क के एक हिस्से के रूप में भी प्रयोग किया जाता हैं |
Conclusion :-
मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (computer type in hindi|) जरुर पसंद आया होगा | मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook, Twitter, Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |
SHARE ON
1 thought on “Types Of Computer | कम्प्यूटर के प्रकार कितने है ? |”