Types Of Computer Software | कम्प्यूटर सॉफ्टवेर के प्रकार कितने है ? |

परिचय :-

इस लेख में हमने computer software और उसके types के बारेमे detail में बताया हैं | आप इस लेख को पढके computer के software के बारेमे जानकारी ले शकते हैं और अपना knowledge बढ़ा शकते हैं |

 

कम्प्यूटर सॉफ्टवेर के प्रकार :-

सॉफ्टवेर यानि निर्दर्शो का समूह | भौतिक उपकरण जिसको हम देख शकते हैं, छू (स्पर्श कर) शकते हैं उसे हार्डवेयर कहा जाता हैं | KEYBOARD, MONITOR, CPU ये सब उपकरण को HARDWARE कहा जाता हैं |

कम्प्यूटर सॉफ्टवेर के दो प्रकार :-

(१) सिस्टम सॉफ्टवेर (SYSTEM SOFTWARE)
(२) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर (APPLICATION SOFTWARE)

 

चलिए अब दोनों प्रकार के बारेमे विस्तार से समजते हैं |

 

 (१) सिस्टम सॉफ्टवेर :-

system software,computer software,pc software
System Software 
system software,computer software,pc software
System Software 

सिस्टम सॉफ्टवेर एक या एक से ज्यादा प्रोग्राम्स का समूह हैं |वह कम्प्यूटर हार्डवेर का नियंत्रण और संकलन करता हैं और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को चलाने की व्यवश्था करता हैं |

 
 
वह प्रोग्राम्स सिस्टम सॉफ्टवेर का भाग हैं  जिसमे ASSEMBLER,COMPILER, FILE MANAGEMENT, SYSTEM UTILITY और DEBUGGERS INCLUDE होते हैं |
   
 
जब आप अपनी कम्प्यूटर में OPRATING SYSTEM स्थापित (इनस्टॉल) करते हैं तब सॉफ्टवेर आपके कम्प्यूटर में स्थापित होता हैं |
 
 
ऑपरेटिंग सिस्टम जेसे के windows,macintosh,linux, compiler,scane disk,back up utility ये सब operating system के example हैं |

 

  (२)  एप्लीकेशन सॉफ्टवेर :-

 

application software,app software,pc application software
Application  Software 

 

—> एप्लीकेशन सॉफ्टवेर एक या एक से ज्यादा प्रोग्राम्स का समूह हैं |

—> एप्लीकेशन सॉफ्टवेर उपयोगकर्ता को विशिष्ट काम करने और सुजाव में मदद करता हैं |

—> एप्लीकेशन सॉफ्टवेर में वास्तविक रूप में काम करने वाले प्रोग्राम भी INCLUDE होते हैं |

—> एप्लीकेशन सॉफ्टवेर जेसे के word processor,spredsheet, database, entertainment software भी इसमें सामिल होते हैं |

कम्प्युटर के प्रकार जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

 


  Application Software और System Software के बिच का सम्बन्ध :-

  •   सिस्टम सॉफ्टवेर एक इंटरफ़ेस उपलब्ध (Available) करता हैं जिसकी मदद से application सॉफ्टवेर चल शके |

  •   सिस्टम सॉफ्टवेर Hardware और Application Software Programme के बिच interface उपलब्ध (Provide) करता हैं |

     

  • System Software (Install) हो तो ही Application Software चल (Work कर ) शकता है |
 
Conclusion :-

 

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (types of computer software) जरुर पसंद आया होगा | मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter,Instagram और pinterest  पर शेयर जरुर करे |

 

SHARE ON

 

Leave a Comment