What is tally vault password ? | how to setup tally vault password ?

परिचय :- 

इस लेख में हमने Tally Erp9 में Tally Vault Password विकल्प का प्रयोग कैसे करते हे उसके बारेमे बताया हैं | आप इस लेख को पढके Knowledge ले शकते हैं और बताये step को follow करके Tally में Tally Vault Feature को Active करके उसका यूज़ कर शकते हैं |

प्रत्येक Business के लिए उसकी Financial और दुशरी जानकारी Confidential रखनी जरुरी होती हैं |  so Data की Security जरुरी होती हैं | Tally Vault Feature Data की Security के लिए बहुत ही सुरक्षित Feature हैं |

(टैली) Tally Vault Feature से हमें इनती Surity मिलती हैं के हमें किसी भी परिस्थिति में वास्तविक जानकारी मिल शकती हैं | Tally Vault feature में हमें एक Password provide किया जाता हैं |

(टैली) Tally Vault Feature को Active कैसे करे ?

Tally में Company Create करते समय OR Alteration Mode में Tally Vault Feature को Active कर शकते हैं |

 

–> Tally Vault Password Active कैसे करे  ?

(1) Tally में Active Company में Gateway of Tally से > Alt+F3 Company Info बटन को प्रेस करे |

(2) Change Tally Vault विकल्प पे क्लिक करे | Change Tally Vault विकल्प पे आने पर screen कुछ निचे चित्र के मुताबिक देखने को मिलेगी |

company info screen in tally

(3) Change Tally Vault  screen में Name Field में Company का नाम Select करे |

(4) New Password में अपनी पसंद के मुताबिक password Enter करे |

(5) Repeat Password में दुबारा वही Password लिखे जो New Password में लिखा था | इतनी Detail fill करने पर screen कुछ निचे मुताबिक देखने को मिलेगी |

change tallyvault screen

(6) Screen को Accept करे |

(7) Change Yes OR No की Screen देखने को मिलेगी वहां Enter बटन प्रेस करने पर निचे दिखाए मुताबिक Information screen देखने को मिलेगी |

tally vault information screen

(8) Tally Vault देने पर वास्तविक Company store रहती हैं But दुशरी एक नए नाम से Company Create होगी |

(9) Esc बटन को प्रेस करके Comapny Info Menu में आए |

Active Company Shut (Close) करे And Select Company पे जाने पर निचे चित्र में दिखाए मुताबिक Company की List दिखाई देगी | 

tally vault list of company screen
  • Tally Vault Password जिस Company के लिए सेट किया होता हैं उस Company का नाम दिखाई नहीं देता | So आपकी Company को आपके अलावा कोई ओर Open नहीं कर शकता |

(10) ***** (10006) ऊपर चित्र में दिखाए मुताबिक उस Company को Select करने पर Tally Vault Password की screen देखने को मिलेगी |

  • Tally Vault Password की स्क्रीन कुछ निचे मुताबिक देखने को मिलेगी |
tally vault password screen

(11) Password लिख के Enter बटन प्रेस करने पर Tally Vault वाली Company Open होगी |

Note :– Tally Vault Password भूलजाने पर Company Open नहीं होगी |

Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (what is tally vault password and how can setup in tally ?) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये | यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter ,Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |

Leave a Comment