Siddharth Shukla Biography in hindi | सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय, निधन |

Siddharth Shukla Biography :-

सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के एक जाने माने अभिनेता थे , होस्ट ओर मॉडल थे | सिद्धार्थ शुक्ला ने शुरुआत टीवी सीरियल से की थी ओर उन्होंने कुछ फिल्मो में भी काम किया था | सिद्धार्थ शुक्ला ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल-3, बालिका वधु ओर दिलसे दिल तक नामकी टीवी सीरियल में अपनी अहम् भूमिका निभाई थी | इसके अलावा वह रियालिटी शो Big Boss-13 ओर Fear Factor : खतरों के खिलाडी में विजेता हुए थे | उन्होंने Indias Got Telent की मेजबानी की थी |

siddharth shukla biography

सिद्धार्थ शुक्ला ने 2005 में यूरोप,एशिया ओर लेटिन अमेरिका के 40 अन्य प्रतिभागीओ को हरा कर विश्व के  सर्व श्रेष्ट मॉडल का ख़िताब जीता था | सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने टीवी सीरियल अभिनय की शुरुआत 2008 में “ बाबुल का आंगन छूटे ना ” से की थी | सिद्धार्थ  शुक्ला ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में सहायक अभिनेता के रूप में शुरुआत की थी | सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटक आने की वजह से 2 सितम्बर 2021 को निधन हो गया था |

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म ओर आयु :- (siddharth shukla Birth And Age)

नामसिद्धार्थ शुक्ला
उपनामसिड
जन्म दिवस12 दिसंबर 1980
आयु39
जन्म स्थान [Birth Place]मुंबई महाराष्ट्र
मृत्यु [Death]2 सितंबर, 2021
मृत्यु स्थान [Death Place]मुंबई
मृत्यु का कारण [Death Reason]हार्ट अटैक
स्कूलसेवियर हाई स्कूल फोर्ट
पढ़ाई [Study]इंटीरियर डिजाइनिंग
पैशा [Occupation]अभिनेता
शोक [Hobby]वेटलिफ्टिंग
राष्ट्रियता [Nationality]भारतीय
धर्महिन्दू
जाति [Caste]ब्राह्मण
सैलरी60 हजार प्रति एपिसोड
वैवाहिक जीवननहीं

सिद्धार्थ शुक्ला के माता-पिता एवं परिवार :- (Siddharth Shukla Family)

सिद्धार्थ शुक्ला के पिता का नाम अशोक शुक्ला और माता का नाम रीता शुक्ला है | इनके पिता पेशे से एक सिविल इंजीनियर थे | परिवार में इनकी दो बड़ी बहनें भी है |मुख्य रूप से इनका परिवार इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाले है और यह ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं |

सिद्धार्थ शुक्ला की पढाई ( Siddharth Shukla Study) :-

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी पढाई जेवियेर्स हाई स्कूल फोर्ट मुंबई से की थी | ओर Interior Design की स्नातक डिग्री रचना संसद स्कूल ऑफ़ interior Design से प्राप्त की , ओर कुछ सालो तक Interior Design फर्म में काम किया | सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने स्कूल समय में टेनिस ओर फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था |

सिद्धार्थ शुक्ला को दिए गए पुरष्कार और नामांकन :-
साल  (Year)पुरष्कार  (Award)Catagory Movie/Show Result 
2005Gladrags Manhunt ContestWorld’s Best ModelNAWin
20131- Star Guild Award

2- ITA Awards

3- Zee Gold Awards

1- Best Actor In Drama Series

2- Gr8! Perfomer Of The Year(Male)

3- Best Actor Popular

Balikavadhu

Balikavadhu

Balikavadhu

1- Nominated

2- Win

3-Win

20141- Star Guild Award

2- Big Star Entertainment Award

3- ITA Award

4- Zee Gold Awards

1- Best Actor In Drama Series

2- Most Entertaining Television Actor-Male

3- GR8!-On Screen couple of the year (with toral rasputra)

4-Most Fit Actor (Male)

Balikavadhu

Balikavadhu

Balikavadhu

– NA-

1-Nominated

2-Nominated

3-Nominated

4- Win

20151-Stardust Awards

2-Filmfare Awards

1- Breakthrough Supporting Performance (Male)

2- Best Male Debut

1- Humpty Sharma Ki Dulhania

1- Humpty Sharma Ki Dulhania

1-Win

2-Nominated

2017ITA AwardsBest Actor (Male)Dil Se Dil TakNominated
2020Gold Awards1- Style Icon Of Television Industry

2- Style Icon Of Social Media

1-NA

2-NA

1-Win

2-Win

 सिद्धार्थ शुक्ला ने कोन-कोनसी फिल्मो में अभिनय किया है ?

साल (Year) फिल्म (Film)  भूमिका 
2014हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियाअंगद बेदी
2016कजाकिस्तान में व्यापरश्री चक्रवर्ती

वेब-सीरीज (Web Series) :-

साल (Year)Title (Name)भूमिका मंच 
2021टुटा हुआ लेकिन सुन्दर-3अगस्तय रावऑल्ट बालाजी ओर MX प्लेयर
टीवी सीरियल (Television) :-
साल (Year) सीरियल का नाम भूमिका टिप्पणियाँ 
2008-2009बाबुल का आंगन छूटे नाशुभ रानावती
2009-2010जाने पहचाने से …ये अजनबीवीर वर्धन सिंह
2010आहातीसिद्धार्थ
2011लव यू जिन्दगी

सी ई डी

राहुल कश्यप

करण

2012-2015बालिका-वधुशिवराज शेखर
2013जलक दिखला जा -6प्रतियोगीहटा दिए गए ,11 सप्ताह  में
2014 -2015सावधान इंडियामेजबान
2015इंडिया गोट टेलेंट- 6मेजबान
2016फियर फैक्टर खतरों के खिलाडी-7

इंडिया गोट टेलेंट -7

प्रतियोगी

मेजबान

विजेता
2017दिल से सिल तकपार्थ भानुशाली
2019 -2020बिग बॉस -13प्रतियोगीविजेता
2020बिग बॉस-14वरिष्ठपहले दो सप्ताह के लिए
2021बिग बॉस -14मेजबान16 वे सप्ताह के लिए

Leave a Comment