How To Restore Data In Tally | Tally में Data को Restore कैसे करे ?

Restore Data In Tally :-

इस लेख  में हमने Tally Erp 9 में data को Restore कैसे करते हे उसके बारेमे बताया हे आप इस लेख को पढके knowledge ले शकते हे और बताये गए step को follow करके Tally में Data को Restore कर शकते हैं |

 Data Restore किसे कहते हैं ?

Restore यानि “to bring back”

Restore विकल्प की मदद से Data किसी भी दुशरे Storage Medium से Tally में Return लाया जा शकता हैं |

अगर आपने Data का Backup लिया हुआ हे और आप आपके वास्तविक (Current) Data की जगह Backup Data में काम करना चाहते हे तो Data को Restore करना जरुरी होता हैं |

Tally में Data का Backup कैसे लिया जाता है ? इसके बारेमे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Data को Restore करने हेतु निचे बताये गए step को follow करे |

Step-1 Gateway of Tally स्क्रीन से Alt+F3 बटन को प्रेस करे |

Step-2 Step-1 follow करने पर Company Info की स्क्रीन देखने को मिलेगी जिसमे Restore विकल्प देखने को मिलेगा उसको select करे |

Step-3 Source में Data Backup Store हे वह Path लिखे |

Step-4 Backup Companies का लिस्ट देखने को मिलेगा उसमे से जरुरी Company को select करके Enter बटन प्रेस करने पर वह Select की गई कंपनीयों Restore (Re storing from the existing data backup) हो जाएगी | वह screen कुछ निचे दिखाए मुताबिक देखने को मिलेगी |

 

tally list of restore company

Step-5 Screen को Accept करे |

Note – Backup And Restore Command का प्रयोग करते वक्त Company में नए Data के ऊपर पुराना Data Overwrite न हो वह ध्यान रखे |

Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (how to restore data in tally) जरुर पसंद आया होगा | हमारी  हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की हम अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये | यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter, Instagram और  pinterest पर शेयर जरुर करे |

1 thought on “How To Restore Data In Tally | Tally में Data को Restore कैसे करे ?”

Leave a Comment