How To Print Bill With Logo In Tally Erp9 ?

परिचय :- 

इस post में हमने Tally Erp9 में Logo के साथ Bill कैसे प्रिन्ट करते हे उसके बारेमे बताया हे आप इस लेख को पढके knowledge ले शकते हे और बताये गए step को follow करके आप भी Tally में Company का Logo सेट कर शकते हैं | तो चलिए जानते हैं |

Company Logo का विकल्प Active कैसे करे ? :-

Gateway of Tally > F11:Features > F1:Accounting Features में जाए |

Accounting Features में Enable Company Logo Yes पे सेट करने पर Company Logo की स्क्रीन देखने को मिलेगी | Jisme 

Location Of  Logo में Company Logo जहा Store हो वह path लिखे |

(For Example C:/Tally.Erp9Complogo.jpg)

Path लिखने के बाद Screen को Accept करे |

Note- Logo के Image की Size 96x 80 (Width x Height) Pixels होना जरुरी हे And Logo BMP और JPEG Format में होना जरुरी हैं | 

Sale Invoice में Company Logo Print कैसे करे ? ….

Step-1 Gateway of Tally > Display > Account Books > Sales Register में जाए |

Step-2 कोई भी Sale की Voucher Entry Select करके Enter बटन को प्रेस करे |

Step-3 Print करने हेतु Alt+P बटन को प्रेस करे |

Step-4 Print Option में YES पे क्लिक करे |

Sales Invoice Print करने पर Company Logo Bill में Left Side में ऊपर की ओर देखने को मिलेगा | 

Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (How to print bill with logo in tally erp9 ?) जरुर पसंद आया होगा | हमारी  हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की हम अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये | यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook, Twitter, Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |

https://youtu.be/MYp6q3Z2DYE

Leave a Comment