परिचय :-
Table of Contents
इस लेख में हमने POS (point of sales) क्या हैं ? उसके कोन-कोन से Advantage हैं ? और Tally Erp9 में pos कैसे Create करते हैं और उसका Setup कैसे करते हैं ? उसके बारेमे Detail में बताया हैं | आप इस लेख को पढके knowledge ले शकते हे और बताई गई जानकारी को Follow करके Tally Erp9 में pos Create कर शकते हैं |
POS point of sales का short नाम हैं | Point of Sale का प्रयोग Retail Outlet पे , शॉप के अंदर Cah Counter पर और दुशरी ऐसी जगह जहा Sale Transaction किया जाता हैं |
POS computerized कैश रजिस्टर हैं जिसमे हम Total Salling का पता लगा शकते हैं | बेचीं गई Quantity के सामने Automatic Inventory Levels सेट करने पर Customer द्वारा किये गए Payment को Auto Calculate कर लिया जाता हैं |
POS का काम असरकारक तरीके से करने के लिए Cash Register, Card Reader और Barcode Scanner की जरुरत रहती हैं |
POS System के लाभ :- (Advantage of POS System)
- Sale और Pending Outstanding का गिनती (Calculation) करने हेतु
- इसमें Inventory को Manage कर शकते हैं और Barcode Scanner की Facility मिलती हैं |
- इसकी मदद से आप Inventory और Salling की जानकारी के सम्बंधित तकलीफों को आशानी से दूर कर शकते हैं |
- कोई fix ब्रांड की चीज की कीमत पता करके उसकी बिक्री बढ़ाने के लिए लाभदायक
- POS के द्वारा की गई बिक्री का रिकॉर्ड उसमे Store रहता हैं और जरुरत पड़ने पर वह जानकारी प्राप्त की जा शकती हैं |
Tally prime को Download करके install कैसे करते है इसके बारेमे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |
Tally Erp9 में Point of Sale (pos) का Setup कैसे करे ?
Pos का Voucher Create करने हेतु निचे बताये गए step को follow करे |
Step-1 Gateway Of Tally > Account Info > Voucher Type > Create में जाए | ऐसा करने पर Voucher Creation स्क्रीन Open होगी , उसमे निचे बताये मुताबिक Detail Fill करे |
Step-2 Name में POS Invoice लिखे |
Step-3 Type of Voucher में Sales को select करे |
Step-4 Abbreviation में POS लिखे |
Step-5 Method of Numbering को Autumatic पे सेट करे |
Step-6 Set Use Advance Configuration :- No पे सेट करे |
Step-7 Use Common Narration को Yes पर सेट करे |
Step-8 Use For pos Invoicing Yes पे सेट करे |
Step-9 Message 1 में :- " Thank You " लिखे |
Step-10 Message 2 में :-" Visit Again " लिखे |
Step-11 Default Print Title में POS Invoice लिखे |
Step-12 बाकी जगह को Skip करे और Screen को Accept करे |
ऊपर बताये मुताबिक 12 step को Follow करने पर Voucher क्रिएशन screen दिखाई देगी |
Conclusion :-
मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (point of sales (pos)) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये | यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter , Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |
SHARE ON