परिचय :- (Permanent Account Number)
Table of Contents
इस लेख में हमने (permanent account number) PAN के बारेमे बताया हे | आप इस लेख को पढके knowledge ले शकते हैं |
Section 139 (A) के Under में प्रत्येक Assese की पहचान के लिए PAN नंबर दिया जाता हैं | Tax Payer की पहचान हेतु से दिया गया Account Number दस अंक (10 Digit) का होता हैं | वह दस अंक ” Alfa Numeric Caracter” में होते हैं | पुराने Pan Number को भी नई Series में Convert करने हेतु Application करनी होती हैं |
किन परिस्थिति में PAN (Permanent Account Number) नंबर के लिए Apply करना जरुरी होता हैं |
(1) ऐसा प्रत्येक Assese जो पिछले साल में Taxable Income के सन्दर्भ में Assesment पत्र हो But Pan Number लिया न हो तो इस सन्दर्भ में Pan Number लेने हेतु सम्बंधित Assesment Year की 31 May तारीख तक Form-49A fill करके Application करनी चाहिए |
(2) ऐसा प्रत्येक सख्स जिसके Bussiness का पिछले सालका Turnover Rs.500000 से ज्यादा होने की शक्यता हो उसको भी Permanent Account Number लेने हेतु Application करनी पड़ती हैं | (वेपार की Income Taxable Limit से काम हो तो भी PAN के लिए Apply करना होता हैं |)
(3) ऐसा प्रत्येक सख्स जो Section 139 की Under Section 4 के Regarding ITR Return fill करने के लिए जिम्मेदार हे उनको भी PAN नंबर के लिए Apply करना जरुरी होता हैं |
how to track pan card ? | how to check pan card status ?.
(4) ऐसा प्रत्येक सख्स जो Owner के रूप में Fringe Benefits के Regarding Return भरने हेतु
(5) ऐसा प्रत्येक सख्स जो Financial Year के दोरान किसी भी प्रकार की राशी की प्राप्ति के सन्दर्भ में Incometax Deduct करना जरुरी हो ऐसी स्थिति में Financial आखरी तारीख से पहले PAN Number लेने के लिए Apply करना जरुरी होता हैं |
(6) ऐसा प्रत्येक सख्स के जिसने Financial Year के दोरान एकसाथ Rs.250000 से ज्यादा राशी के व्यवहार किये हो |
(7) Central Government की Guidline के मुताबिक निचे बताये गए सख्स को PAN नंबर के लिए Apply करना जरुरी होता हैं |
- एक्सपोर्टर And इम्पोर्टर को PAN के लिए Apply करना जरुरी हैं
- Excise Rules के Under में Registration करने हेतु
- Central Salestax Rules Or State sales tax Rules के under में Registration करने हेतु
(8) किसी भी सख्स को incometax Officer के द्वारा Permanent Account Number जारी किया जा शकता हैं |
कोनसे Transaction में PAN Number लिखना जरुरी होता हैं ?
(1) Rs.1000000 से ज्यादा राशी की या फिर Stamp Duty के हेतु से जिस Asset की Value 10 लाख से ज्यादा हो ऐसी Asset की खरीदी के वक्त Pan Number प्रदर्शित करना होता हैं |
(2) Two Wheeler के अलावा दूशरा कोई भी वाहन जिसका Motor Vehicle Act 1988 के Under में Registration कराना Compulsary होता हे ऐसे किसी भी वाहन की खरीदी या बेचते समय |
(3) किसी भी Bank या फिर Post Saving Bank में एकसाथ Rs.50000 या उससे ज्यादा राशी Deposite करते वक्त Or Financial Year के दोरान Rs.5 लाख से ज्यादा राशी की Term Deposite रखते वक्त |
(4) सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट Act 1956 में बताये मुताबिक Securities में Rs.100000 से ज्यादा राशी की खरीदी या फिर बेचने का करार (contract) करते वक्त
(5) Banking Regulation Act Applicable हो ऐसी कोई भी Co.Op.Bank में Account Open करवाते वक्त |
(6) Demat Account खुलवाते वक्त |
(7) किसी भी समय Rs.50000 या उससे ज्यादा Amount का होटल/रेस्टोरेंट का बिल pay करते वक्त
(8) Rs.50000 या उससे ज्यादा राशी pay करके ड्राफ्ट निकलवाते वक्त
(9) Rs.50000 या उससे ज्यादा का फोरेन टूर का भुक्तं करते वक्त
(10) किसी भी Bank या संस्था का Credit या Debit Card निकलवाते वक्त
(11) Share Market में Un Register Company के share में Rs.100000 या उससे ज्यादा राशी का Investment करते वक्त
(12) Bank/Co.Op.Bank या फिर किसी ओर company को Pre-Paid Payment Instrument के सन्दर्भ में Cash /Bank/Pay Order या फिर Cheque से Financial Year के दोरान Rs.50000 से ज्यादा राशी का भुक्तान किया गया हो |
(13) ऊपर बताये गए Transaction के अलावा माल या सर्विस की खरीदी या बिकरी के transaction जिसका मूल्य Rs.2 लाख से ज्यादा हो |
Conclusion :-
मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (permanent account number) जरुर पसंद आया होगा | हमारी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की हम अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये | यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter, Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |