Network Troubleshooting Q & A |

परिचय :-

इस लेख में हमने Network Troubleshooting से जुड़े Quetion And Answer के बारेमे बताया हैं | आप इस जानकारी को पढके अपना knowledge बढ़ा शकते हैं |

Network Troubleshooting में सामान्य तौर पे उत्पन्न होनेवाली समस्या और उसके निवारण के बारेमे निचे बताया गया हैं |

 Que-1 Cable Unplugged का message देखने को मिले तब क्या करे ?

Ans. दो मुख्य कारणों से Cable Unplugged का message आता है |

(a) नेटवर्क कार्ड के साथ जुड़े हुए केबल का कनेक्शन सही न होने पर या फिर केबल टुटा हुआ (ब्रेक) होने पर . इसके लिए हम केबल को निकाल के दोबारा जोड़ कर कोसिस कर शकते हैं |

(b) हब या फिर स्विच बंद होने पर भी यह message देखने को मिलता हैं |

Que-2 कम्प्यूटर नेटवर्क केबल के साथ जुड़ा हुआ हो फिर भी network से कम्प्यूटर कनेक्ट न हो तब क्या करे ?

Ans. कम्प्यूटर में IP Address Enter न होने पर या फिर DHCP Server बंद होने पर हमारा कम्प्यूटर केबल के साथ जुड़े होने पर भी नेटवर्क के साथ कनेक्ट नहीं हो पाता........इसके लिए निचे बताये मुताबिक setup कर शकते हैं |

(a) इसके लिए सही IP Address और Subnet Mask Configure करना जरुरी होता हैं |

(b) आपकी संस्था या फिर ऑफिस में DHCP Server का प्रयोग होता हैं तो "Obtain an IP Address Automatically" विकल्प पसंद करे |

Que-3 कम्प्यूटर नेटवर्क के साथ कनेक्ट हे पर इन्टरनेट सर्विस बंद होने पर क्या करे ?

Ans. इन्टरनेट सर्विस बंद होने के विभिन्न कारण हो शकते हैं | निचे कुछ प्रमुख कारण बताये गए हे जिसको आप Check कर शकते हे और Fix करने की कोसिस कर शकते हैं |

(a) IP Address दिया हुआ हैं पर Gateway या फिर DNS Server Configure न होने पर .

(b) Firewall के अंदर इन्टरनेट सर्विस बंद करने पर 

(c) वायरस या फिर मालवेर कम्प्यूटर में आ जाने पर 

(d) अगर आप Modem या फिर USB Dongle यूज़ करते हे तो उसके configration को चेक करे 

(e) ISP की सर्विस बंद हो जाने पर (Internet Account Expire) हो जाने पर ..........

virtual private network के बारेमे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (Network Troubleshooting |) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter, Instagram और  pinterest पर शेयर जरुर करे |

 SHARE ON

Leave a Comment