Multiple godown creation in tally | Tally me multiple godown kaise banaye |

परिचय :- 

इस लेख में हमने Tally Erp9 में Multiple Godown कैसे बनाते है ? , उसके बारेमे बताया हैं | आप इस लेख को पढ़के knowledge ले शकते हैं | और निचे बताये गए Step को follow करके आप Tally me godown Create कर शकते  हैं |

 

जिस जगह पर माल (Goods) को Store किया जाता हे उस जगह को हम Godown के नाम से  हैं | आप जिस जगह Stock Item को स्टोर करते हे उस जगह की Detail भी हम Tally में Fill कर शकते हैं |, जैसे के Storage Godown , Office Godown. इस तरह करने पर हम अलग अलग Godown के रिपोर्ट अलग अलग देख शकते हैं | Tally में भी हम एक Godown से दुशरे Godown में माल (Goods) Transfer कर शकते हैं |

 

अब हम Tally में Multiple Godown का Option कैसे Active कर शकते हैं और Godown कैसे बनाते हे उसके बारेमे जानेगे |

 

Multiple Godown का विकल्प Active कैसे करे ?

(1) F11 Feature बटन को प्रेस करे |

(2) F2 प्रेस करके Inventory Feature में जाए |

(3) Inventory Feature में Storage & Classification में दिए गए Maintain Multiple Godown के विकल्प को Yes करके स्क्रीन को Save करे | इस तरह करने पर Multiple Godown Creation का विकल्प ON हो जायेगा |   

Multiple Godown Create कैसे करे ?

 

इसके लिए हम (1) Storage Godown (2) Office Godown Create करके देखते हैं |

(1) Gateway Of Tally पे आइए | (Tally Main Screen)

(2) Inventory Info विकल्प पे क्लिक करे |

(3) Godowns विकल्प पे क्लिक करे |

(4) Single Godown में दिए गए Create विकल्प पे क्लिक करे | एक से ज्यादा Godown Create करने हेतु आप Multiple Godowns में दिए गए Create बटन पे भी क्लिक कर शकते हैं | पर हम यहाँ Single Godown Create करनेवाले हे इस लिए हम Single Godown में दिए गए Create बटन पे क्लिक करेंगे |

Tally में Stock Item कैसे Create करते है इसके बारेमे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Create बटन पे क्लिक करने पर आपको Godown Creation की Screen दिखाई देगी | जिसमे आप निचे बताये मुताबिक Detail Fill कर शकते हैं |

(1) Name फील्ड में Storage Godown लिखे |

(2) Alieas के Field को खाली (Blank) छोड़ दे |

(3) Under में Primary Select करे |

(4)  Our stock with third party के विकल्प को NO पे सेट करे |

(5) Third party stock with us के विकल्प को भी NO पे सेट करे |

यह सारी Detail Fill करने के बाद  Enter – Enter प्रेस करके स्क्रीन को Accept करे |

इसी तरह आप Office Godown भी Create कर शकते हैं | 


Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (multiple godown creation in tally) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |

यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter, Instagram और  pinterest पर शेयर जरुर करे |

SHARE ON

Leave a Comment