परिचय :-
Table of Contents
इस लेख में हमने Microsoft Excel के बारेमे बताया हैं | इस लेख को पढके आप Excel क्या हैं ? उसका इस्तेमाल हम कहा- कहा कर शकते हे और उसमे कोनसे नये Feature Add किये गए हैं वह हम जन शकते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं |
Microsoft Excel क्या हैं ? :-
“ Microsoft Excel एक spreadsheet प्रोग्राम हे, जिसकी मदद से हम जानकारी को Store, Manage और Analysis कर शकते हैं | “
सामान्य तौर पे जब हमें कोई Project Report, Letter या और कोई भी डॉक्यूमेंट लिखना हो तो हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का प्रयोग करते हैं | जब हमें जानकारी को Row या Column के रूप में लिखनी हो तब भी हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का प्रयोग कर शकते हैं |
परंतु जब जानकारी में Calculation का प्रमाण ज्यादा हो , Data को बार-बार Change और Manage करने की जरुरत हो , Data का प्रयोग करके Graph बनाना हो या फिर Data का Analysis करने की जरुरत हो तो ऐसी स्थिति में Microsoft excel का प्रयोग करके ये सब काम हम आसानी से कर शकते हैं |
Excel की परिभाषा (Ms excel Introduction) :-
“ एक्सेल एक बहुत ही ज्यादा Use होनेवाला Spreadsheet प्रोग्राम हैं | वह Microsoft Office Suite का एक हिस्सा हैं | “
Microsoft Excel Uses :-
किसी भी प्रकार की गिनती (Calculation) को आसानी से करने हेतु
Chart बनाने हेतु
Notes बनाने के लिए
पहले से बनाई हुई जानकारी का प्रयोग करने के लिए
Graphics और Diagram बनाने हेतु
Macro की मदद से मुश्किल काम को करने हेतु
एक्सेल में कोन से New Feature ऐड किये गए हैं ?
स्पर्कलाईन चार्ट (Sparkline Chart)
स्लाईसर (Slicer)
पिवोट टेबल (Pivot Table) में Formating के विकल्प
ऑफिस बटन (Office Button) की जगह पे Back Stage View
कंडीशनल फोर्मटिंग (Conditional Formating), फंक्शन (Function) और Image में Changes और ज्यादा बहेतर तरीके से कर शकते हैं |
Screen के किसी अंश को एक चित्र (Picture) के रूप में लेने के लिए स्क्रीन कैप्चर टूल (Screen Capture Tool)
Copy की गई जानकारी paste करने से पहेले वह कैसी दिखेगी उसका (Paste Preview) देख शकते हैं |
रिबन (Ribbon) के अन्दर नए Tab Add कर शकते हैं |
Formula लिखने और उसमे Change करने के लिए इक्वेसन एडिटर (Equation Editor)
Conclusion :-
मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख ( what is microsoft excel|) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |
यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook, Twitter,Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |
Other Related Topic :-
Share On
1 thought on “What is microsoft excel ? | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है ओर इसका प्रयोग कैसे करे ? |”