Inventory voucher in tally Prime | Tally Prime के Inventory वाउचर के बारेमे जाने हिंदी में |

परिचय :- 

इस लेख में हमने Tally में Inventory maintain करने हेतु जो voucher दिए गए उसके बारेमे बताया हे आप इस लेख को पढके Tally में दिए गए Inventory Voucher के बारेमे knowledge ले शकते और उस Inventoy voucher का प्रयोग कब किया जाता हैं उसके बारेमे सिख शकते हैं |

List of Inventory Voucher in Tally :-

Inventory Voucher का प्रयोग करने पर उसकी Effect stock पे देखने को मिलती हैं | चलिए अब कोन कोनसे Inventory Voucher हे उसके बारेमे पता करते हैं |

(1) Stock Journal (Key-Alt+F7) :- 

जब stock को अपने एक Godown से दुशरे Godown में Transfer करते हैं तब उस Transaction की Entry करने हेतु इस Voucher का प्रयोग किया जाता हैं |

(2) Receipt Note (Key-Alt+F9) :-

इस Voucher का प्रयोग तब किया जाता हे जब Delivery Challan पे हमें माल (Goods) मिलता हैं |

(3) Delivery Note (Key-Alt+F8) :-

हम जब किसी को Delivery Challan पे माल (Goods) देते हे तब उस Transaction में इस  voucher का प्रयोग किया जाता हैं | 

Accounting voucher के बारेमे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

(4) Rejection In (Key-Ctrl+F6) :-

जब हम किसी वेपारी को Delivery Challan पे माल (Goods) भेजते हे But उस वेपारी के द्वारा वह माल (Goods) हमें वापस (Return) किया जाता हैं तो उस Transaction की Entry इस voucher में की जाती हैं |

(5) Rejection Out (Key-Alt+F6) :- 

जब Delivery Challan के माध्यम से कोई वेपारी हमें माल (Goods) भेजता हे और हमारे द्वारा उस माल को वापस (Return) किया जाता हे तो उस Transaction की Entry Rejection Out voucher में की जाती हैं |

(6) Physical Stock (Key-Alt+F10) :-

आपके Godown में जो Stock पड़ा हुआ हे उस stock के मुताबिक setup करने हेतु इस voucher का प्रयोग किया जाता हैं |

(Note :- आपके Godown में जो Quantity पड़ी हुई हे उस Quantity के मुताबिक Setup करने हेतु इस voucher का यूज़ करे |)

Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (inventory voucher in tally) जरुर पसंद आया होगा | हमारी  हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की हम अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये | यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter, Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |

1 thought on “Inventory voucher in tally Prime | Tally Prime के Inventory वाउचर के बारेमे जाने हिंदी में |”

Leave a Comment