परिचय :-
Table of Contents
इस लेख में हमने HSN CODE और उसका Setup Tally में कैसे करते हे उसके बारेमे बताया हे | आप इस लेख को पढके knowledge ले शकते हे और बताये गए step को follow करके Tally में अलग-अलग Product के लिए अलग अलग HSN CODE सेट कर शकते हैं | चलिए अब हम इसके बारेमे जानकारी लेते हैं |
HSN Code क्या हैं ?
HSN का Full Form “Harmonized System of Nomenclature” हैं | किसी भी product को हम उसके नाम से जानते हे और वह Product अलग-अलग देशो में विभिन्न नामसे पहचानी जाती हैं | इस सन्दर्भ में GST Law के द्वारा Product की Catagory के मुताबिक एक Numeric Code दिया गया हे जिस Code के माध्यम से उस Product की पहचान की जाएगी और उस HSN Code के माध्यम से Input Tax Credit ले शकते हैं |
1 April 2021 से HSN Code Invoice में डालना Mandetory हो गया हैं | अब हम देखेंगे के कितनी Turnover के कितने अंक का HSN Code डालना होगा |
(1) 5 Crore या उससे कम का Turnover हे तो 4 Digit का HSN Code Invoice में Mention करना होगा | But
(2) 5 Crore से ज्यादा का Turnover हे तो आपको 6 Digit का HSN Code Invoice में Mention करना होगा | And अगर आप Goods Export करते हे तो आपको 8 Digit का HSN Code Mention करना होता हैं |
Tally में किसी भी Item के लिए HSN Code कैसे सेट करे ?
(1) Item Create करे | Tally में Item Create करने हेतु निचे बताये मुताबिक step को follow करे |
Gateway of Tally > Inventory Info > Stock Item > Create
(2) Item Creation स्क्रीन में SET/ALTER GST DETAILS का विकल्प देखने को मिलेगा उस विकल्प को YES करने के बाद कुछ निचे दिखाए मेताबिक स्क्रीन देखने को मिलेगी |
(3) ऊपर चित्र में दिखाए मुताबिक स्क्रीन में आने के बाद ALT+L बटन को प्रेस करे | ALT+L बटन को प्रेस करने पर TAX RATE HISTORY की स्क्रीन देखने को मिलेगी | जिसमे
Applicable From – वह तारीख लिखे जिस तारीख से आप HSN Code Applicable करना चाहते हैं |
Classification – Blank छोड़ शकते हैं |
Description – Blank छोड़ शकते हैं |
HSN/SAC – इसमें वह HSN/SAC Code डाले जो वह Item के लिए Applicable हे |
Is Non Gst Goods – No पे सेट करे |
Calculation Value – On Value सेट करे |
Taxability – Taxable select करे |
Is Reverse Charge Applicable – Applicable हो तो Yes करे Otherwise No पे सेट करे |
Is Ineligible for input credit – No पे सेट करे |
Set/Alter Tax Details ? – No पे सेट करे |
ऊपर बताये मुताबिक fill करने के बाद Enter-Enter प्रेस करके Item क्रिएशन स्क्रीन को Accept करे |
ऊपर बताये मुताबिक करने के बाद आप जब Sale की Entry करेंगे और Bill का Print Preview देखेंगे तो उसमे आपको HSN Code आपने जो Product में Set किया होगा वह देखे को मिलेगा |
Conclusion :-
मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (Hsn Code Setup In Tally) जरुर पसंद आया होगा | हमारी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की हम अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये | यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter, Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |
1 thought on “Hsn Code Setup In Tally | टैली में HSN कोड का सेटिंग कैसे करें |”