hp printer driver installation | hp Printer के Driver को install कैसे करे ? |

परिचय :-

इस लेख में हमने hp printer driver installation के फुल प्रोसेस के बारेमे में बताया हैं | आप इन step को follow करके driver इनस्टॉल कर शकते हैं |

(1) कम्प्यूटर में CROM या कोई भी ब्राउज़र OPEN करे |

(2) सर्च इंजन (SEARCH ENGINE) में HP PRINTER DRIVER सर्च करे | सर्च करने पर Official HP® Drivers and Software Download | HP® Customer ... का विकल्प निचे देखने को मिलेगा , उस पर क्लिक करने पर support.hp.com की साईट open होगी | जिसमे हमें प्रिंटर का आइकॉन देखने को मिलेगा | उस आइकॉन पर क्लिक करने पर product का नाम लिखने का एक बॉक्स दिखाई देगा , जिसमे हमें जिस प्रिन्टर के ड्राईवर को इनस्टॉल करना हे उसका नाम लिख के enter पर क्लिक करना हैं | इस तरह करने पर निचे driver का लिस्ट दिखाई देगा | जिसमे से full feature वाला ड्राईवर इनस्टॉल करना हैं |

Note :- DRIVER को इनस्टॉल करने से पहले अपने कंप्यूटर सिस्टम का प्रकार चेक करे |

प्रिन्टर के प्रकार जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

 

सिस्टम का प्रकार चेक करने के लिए निचे बताई प्रोसेस को follow करे :-

डेस्कटॉप आइकॉन पर माय कम्प्यूटर नाम के आइकॉन पर माउस से राईट क्लिक करने पर विभिन्न विकल्प देखने को मिलेंगे उसमे से PROPERTIES विकल्प पर क्लिक करे | PROPERTIES विकल्प पर क्लिक करने पर एक सिस्टम स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे SYSTEM TYPE में सिस्टम का प्रकार कोनसा हे वह लिखा होगा | उदहारण के तौर पर 32 BIT,64 BIT जैसे टाइप देखने को मिलेंगे | यह सिस्टम का प्रकार पता करने के बाद उस सिस्टम के प्रकार के मुताबिक आप ड्राईवर इनस्टॉल करे |

(3) ऊपर बताये मुताबिक करने के बाद आप दुशरे स्टेप का प्रयोग करे | यानि आप सर्च इंजन में ऊपर बताया हे उस मुताबिक सर्च करे |

(4) सर्च करने पर DRIVER इनस्टॉल / DOWNLOAD का विकल्प मिलेगा | FULL FEATURE वाला ड्राईवर ही डाउनलोड करे |

(5) FREE DOWNLOAD विकल्प पर क्लिक करे और ड्राईवर डाउनलोड होने दे |

(6) DRIVER डाउनलोड हो जानेके बाद डाउनलोड हिस्ट्री में जा के उस DRIVER को  सिस्टम में इनस्टॉल करे | 

(7)  इनस्टॉल करने के लिए उस DRIVER पर माउस से राईट क्लिक करे और फिर RUN विकल्प पर क्लिक करे ऐसा करने पर एक MENU बॉक्स खुलेगा उसमे YES बटन पे क्लिक करने पर DRIVER INSTALL होना शुरू हो जायेगा | जैसे ही DRIVER INSTALL हो जाये उसके बाद आप उस प्रिन्टर का इस्तेमाल कर शकते हैं |

Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (hp printer driver installation |) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter, Instagram और  pinterest पर शेयर जरुर करे |

SHARE ON

Leave a Comment