Data migration in tally erp9 | Tally में डाटा को माइग्रेट कैसे करे ?

परिचय  :-

इस लेख में हमने Tally Erp9 से company data को tally prime में कैसे migrate करते हैं उसके बारेमे step by step बताया है | आप इस लेख को पढके knowledge ले शकते हैं और बताये गए step को follow करके tally erp9 से tally prime में data को migrate कर शकते हैं | 

 

Tally Erp9 से Data को Migrate कैसे करे ?

Step-1  Tally Prime Software को open करे | 

Step-2  F3 Button को प्रेस करे या फिर Mouse की मदद से F3:COMPANY बटन पे क्लिक करे |

Step-3 List of company की screen दिखाई देगी | जिसमे पहले migrate की गई company show होगी |

Step-4 Select company विकल्प पे क्लिक करे | उसके बाद Tally Erp9 में बनी हुई कंपनी का डाटा जिस Drive में  store होगा वही से हमें डाटा को select करना पड़ेगा | उसके लिए हमें Select From Drive विकल्प पे क्लिक करे | इस विकल्प पे क्लिक करने पर drive का लिस्ट दिखाई देगा |

Step-5 जिस Drive में हमने Tally Erp9 का डाटा Store किया होगा , उस drive को open करने पर Tally में Create की गई Company का list दिखाई देगा | उस लिस्ट में company के नाम के सामने Migration Required लिखा हुआ देखने को मिलेगा | उसपे क्लिक करना हैं |

Tally prime को Download करके install कैसे करते है इसके बारेमे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Step-6 step 5 follow करने पर  company migration screen दिखाई देगी |

(Note:-) company को migrate करने से पहले डाटा का Backup लेना जरुरी होता हैं , और data का बैकअप लेने हेतु निचे बतये step को follow करे और फिर company migrate विकल्प पे लिक्क करे |)

Step-7 Data का Backup लेने हेतु Configuraion विकल्प पे क्लिक करे | Configuration पे क्लिक करने पर migrate configuration का menu दिखाई देगा | जिसमे Backup company data before migration विकल्प Yes करे और Backup Destination Path Add करके Enter बटन को प्रेस करे | इस तरह करने पर आप वापस company data migration स्क्रीन पे आ जायेंगे |

Step-8 company data migration स्क्रीन पे आने के बाद Migrate विकल्प पे क्लिक करे | migrate विकल्प पे क्लिक करने पर Tally Erp9 से Data Tally Prime में migrate हो जायेगा और Data का Backup भी हो जायेगा | Data का Backup होने के बाद जिस company को हमने Tally prime में migrate की होगी वह F3 प्रेस करने पर company के लिस्ट में दिखाई देगी | 

 

Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (data migration in tally erp9) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये | यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook, Twitter, Instagram और  pinterest पर शेयर जरुर करे |

SHARE ON

 

2 thoughts on “Data migration in tally erp9 | Tally में डाटा को माइग्रेट कैसे करे ?”

Leave a Comment