परिचय :-
Table of Contents
इस लेख में हमने Bank Reconcilation क्या हैं ? और Tally में Bank Reconcilation कैसे करते हैं ? उसके बारेमे बताया हैं | आप इस लेख को पढके Bank Reconciliation के बारेमे जान शकते हैं और Tally में इसका प्रयोग कर शकते हैं |
Bank Reconcilation किसे कहते हैं ?
बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) के साथ Company के Bank Account को मिलाना ये Accounting का बुनियादी और हर दिन होनेवाला काम हैं | इस पूरी Process को Bank Reconcilation के नाम से जाना जाता हैं |
Bank Reconcilation के अंदर आप अपने Bank के Statement को Company के Bank Account के साथ मिला शकते हैं |
Tally में Cheque Printing का Setup कैसे करते है इसके बारेमे जन्न इ के लिए यहाँ क्लिक करे |
Tally की मदद से Bank Reconcilation कैसे करे ?
Step-1 प्रत्येक खत्म होनेवाला Month का Account Statement Bank से Collect करे |
Step-2 Bank Account की Monthly जानकारी देखने हेतु ,
Gateway Of Tally > Display > Account Books > Cash/Bank Books में जाए | Tally में Maintain उस बैंक के Ledger को Open करे (जिस Account का आप Statement लाए हैं |)
OR
Gateway Of Tally > Banking > Bank Reconcilation में जाके उस Bank के ledger को Select करे जिस Bank Account का आप Statement लाए हैं |
Step-3 जिस Month का आप Reconcilation करना चाहते हे उसपे कर्सर ले जाके Enter बटन को प्रेस करे | ऐसा करने पर उस Month के सारी voucher Entry हमें देखने को मिलेगी |
Step-4 Narration में लिखी जानकारी को देखने हेतु F12 में Show Narration विकल्प को Yes पर सेट करे |
Step-5 अब Reconciliation screen में दो नए Screen देखने को मिलेगे | जिसमे
- Bank Date कॉलम में Cheque Bank में जिस तारीख को जमा हुआ होगा उस तारीख को लिखना होगा |
- Reconciliation Screen में निचे की ओर Company Books के मुताबिक का Balance , Bank में अभी Show नहीं होनेवाली Amount और Bank Statement के मुताबिक का Balance देखने को मिलता हैं |
Step-6 Bank Statement में दी गई जानकारी के मुताबिक सारे voucher के लिए Bank Date लिखे | Reconciliation Screen निचे दिखाए मुताबिक दिखाई देगी |
Step-7 दोबारा आप Reconciliation screen में जाएगे तो आपको वही voucher देखने को मिलेगे , जिसका Reconciliation बाकी होगा |
Step-8 आप अगर Reconcile किये हुए सारे Transaction देखना कहते हे, या फिर कुछ सुधार करना चाहते हे तो उसके लिए ,
F12 : Configure में Show Reconciled Transaction Also ? Yes पे Set करने पर Reconcile किये हुए सारे Transaction देखने को मिलेगे |
Bank Reconcilation Screen के बटन बार में निचे बताये मुताबिक बटन देखने को मिलेगे |
- F2 : Period : Bank Reconciliation screen में F2 : Period की मदद से एक चोक्कस (Fix) अवधि प्रदर्शित कर शकते हैं |
- S : Set All Dates : इस बटन के प्रयोग से एक ही बार में सारे Transaction के लिए Date Fill कर शकते हैं |
- C : Create Voucher : इस बटन के प्रयोग से Reconciliation Screen में से Voucher Create कर शकते हैं |
- U : Opening BRS : इस विकल्प के प्रयोग से जो Transaction Reconcile न हुए हो उसको Voucher Opening BRS में प्रदर्शित कर शकते हैं |
Opening BRS का प्रयोग कब करे ?
- BRS Feature की मदद से Bank Ledger में Financial Year के Half में Effective Date Of Reconciliation Set कर शकते हैं |
- Tally Erp9 में Financial Year की Mid से भी Bank Reconciliation कर शकते हैं |
- Tally Erp9 में Create किये हुए Bank के Ledger में Reconciliation नहीं हुए Voucher को Opening Balance के रूप में प्रदर्शित करता हैं |
- Financial Year को Split करते वक्त Opening BRS विकल्प बहुत Useful होता हैं |
Conclusion :-
मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (Bank Reconcilation in tally) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये | यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook, Twitter,Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |
Share On
1 thought on “Bank Reconcilation in Tally | Tally में बैंक Reconcilation कैसे करे ?”