Excel Shortcut Keys | एक्सेल में प्रयोग होनेवाली शोर्ट Keys के बारेमे जाने हिंदी में |

परिचय :-

इस लेख में हमने microsoft excel shortcut keys के बारेमे बताया हैं | इस लेख को पढके आप अपना knowledge बढ़ा शकते हैं , और इन keys का इस्तेमाल करने से excel को use करना और भी आशान हो शकता हैं | तो चलिए शुरू करते हैं |

Microsoft excel keys लिस्ट (List of ms excel shortcut keys) :-

की (Key)

की (key) का प्रयोग (Uses) कब करे ?

Arrow Keys

एक सेल ऊपर,निचे,दाये या बाई ओर जाने हेतु

Page Down/Page Up

एक स्क्रीन के जितना ऊपर या निचे जाने के लिए

Alt+Page Down/Alt+Page Up

एक स्क्रीन के जितना दाये या बाये ओर जाने के लिए

Tab/Shift+Tab

एक सेल ऊपर दाये या बाये और जाने के लिए

Ctrl+Arrow Keys

किसी एक सेल के ऊपर से उसके बाद वाले (Next) सेल पर जाने हेतु

Home

किसी भी Row की शुरुआत में जाने हेतु

Ctrl+Home

वर्कशीट की शुरुआत में जाने हेतु

Ctrl+End

वर्कशीट के किसी भी सेल से आखरी सेल पर जाने हेतु

Ctrl+F

वर्कशीट में Find Nevigation बार Open करने हेतु

Crtl+H

वर्कशीट में Replace डायलॉग बॉक्स Open करने हेतु

Shift+F4

आखरी बार हमने जिस Word को Find किया था उसे दोबारा Find करने हेतु

Ctrl+g (Or F5)

Go To डायलॉग बॉक्स Open करने हेतु

Alt+Arrow Down

ऑटो कम्प्लीट हेतु

Shift+Space

पूरी Row Select करने हेतु

Ctrl+Space

पूरी Column Select करने हेतु

Ctrl+A

पूरी वर्कशीट को Select करने हेतु

Ctrl+Shift+Page Up

पिछली वर्कशीट को Select करने हेतु

Shift+Arrow Keys

सिलेक्शन को एक सेल जितना बढ़ाने हेतु

Ctrl+Shift+Arrow Key

सिलेक्शन को जिस किसी Row या Column में आखरी तक ले जाने हेतु

Shift Page Down/Shift+Page Up

सिलेक्शन को एक स्क्रीन के जितना ऊपर या निचे ले जाने हेतु

Shift+Home

सिलेक्शन को जिस किसी Row की शुरुआत में ले जाने हेतु

Ctrl+Shift+Home

सिलेक्शन को वर्कशीट में शुरुआत के सेल तक ले जाने हेतु

Ctrl+Shift+End

सिलेक्शन को वर्कशीट में आखरी डाटा वाले सेल तक ले जाने हेतु

F2

Active सेल को Edit करने हेतु

Alt+Enter

Active सेल में New लाइन Add करने हेतु

Enter

सेल Entry पूरी करने हेतु

Shift+Enter

सेल Entry पूरी करके ऊपर जाने के लिये

Tab/Shift+Tab

सेल Entry पूरी करके दाये या बाये ओर जाने के लिये

Esc

एन्ट्री Cancel करने हेतु

Backspace

बाये ओर के Caracter को हटाने (Remove) हेतु

Delete

दाये ओर के Caracter को हटाने (Remove) हेतु

Ctrl+; (Semicolon)

आज की तारीख Add करने हेतु

Ctrl+Shift+: (Colon)

अभी का वक्त (Time) Add करने हेतु

Ctrl+c,Ctrl+x,Ctrl+v

डाटा को Copy,Cut और Paste करने हेतु

Ctrl+Alt+v

अगर क्लिपबोर्ड में डाटा हो तो Paste Special Dialogbox में दिखाई देगा

Ctrl+z

आखरी Changes Cancel करने हेतु

Ctrl+y

आखरी Changes दोबारा करने हेतु

Ctrl+9

Row को छुपाने हेतु

Ctrl+Shift+9

छुपी हुई Row को दिखाने हेतु

Ctrl+0 (Zero)

कॉलम को छुपाने के लिये

Ctrl+Shift+0 (Zero)

छुपाई हुई कॉलम को दिखाने हेतु

Alt+Shift+Arrow Right

Row या Column को Group करने हेतु

Alt+Shift+Arrow Left

Row या Column को Ungroup करने हेतु

Ctrl+Space

पुरे कॉलम को Select करने हेतु

Alt+o,ca

कॉलम की Width को डाटा की साइज़ में करने हेतु

Alt+o,cw

कॉलम की Width को अपनी जरुरत के हिसाब से सेट करने हेतु

Alt+o,ra

कॉलम की Hight को डाटा के बराबर करने हेतु

Alt+o,re

कॉलम की Hight को अपनी जरुरत के मुताबिक सेट करने हेतु

Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (Excel shortcut keys in hindi |) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter, Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |

Share On

Leave a Comment