Tally Data Backup | टैली में डाटा का बैकअप कैसे ले ? |

परिचय :- (Tally Data Backup)

इस लेख में हमने tally Erp9 में Data का Backup कैसे लेते हैं , उसके बारेमे step by step बताया हैं | आप इस लेख को पढके knowledge ले शकते हैं और बताये गए step को follow करके tally में data का backup ले शकते हैं | तो चलिए इसके बारेमे जानते हैं | 

 

TALLY में data backup कैसे ले ?

Tally Erp9 के डाटा की COPY यानि BACKUP (tally data backup) निचे बताये गए तरीके से लिया जाता हैं | आप इन step को follow करके tally के डाटा का backup ले शकते हैं और डाटा को स्टोर कर सकते हैं |

      (१)   GATEWAY OF TALLY SCREEN पे आइये |

  

     (२)   COMPANY INFO (ALT+F3) प्रेस करे |

 

 

 (3)  BACKUP विकल्प पे क्लिक करे |

 

–> SOURCE :- TALLY सॉफ्टवेर`जहाँ इनस्टॉल होगा उसकी LOCATION दिखाई देगी |

–> DESTINATION :- आप Tally Data BACKUP डाटा को कहाँ इनस्टॉल करना चाहते हे उस लोकेशन को यहाँ डालनी होती हैं |

Data का BACKUP लेने के बाद उस डाटा को कम्प्यूटर या कोई और DISK या फिर PEN DRIVE में कॉपी किया जा शकता हैं |

 

  • Data का BACKUP हंमेशा TALLY में हररोज जो काम हो वह काम पूरा ख़तम करने के बाद ही ले जिससे कभी टैली का डाटा DELETE हो जाये तो हम उस डाटा को वापस इनस्टॉल कर शके |

Conclusion :-


मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (tally data backup|) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter , Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |

1 thought on “Tally Data Backup | टैली में डाटा का बैकअप कैसे ले ? |”

Leave a Comment