how to fix 524 A Timeout Occurred Error ?

परिचय :-

इस लेख में हमने HTTP CODE 524 A Timeout Occurred Error को कैसे Fix करते हे उसके बारेमे detail में बताया हैं | आप इस लेख को पढके knowledge ले शकते हैं और बताये गए Step को Follow करके इस Error को Fix कर शकते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं |

ये Error क्यूँ  देखने को मिलती हैं ?

सामान्य तौर पे ये Error Main Server (Hosting) से Related होती हैं | अगर आपने अपनी Website या Blog को Cloudflare से Connect किया हुआ हैं तो जब कोई User आपकी Site को Search करता हैं तो Cloudflare से हो कर Hosting से Connect होता हैं | और इस तरह जो Connect होने का Time होता हे वह 100 Second होता हैं | जब ये Time में Cloudflare या Browser से Hosting Connect नहीं हो पाती तो हमें ये Error देखने को मिलती हैं | इस Error में हमारा Browser और Cloudflare सही तरीके से काम करता हैं पर Problem हमारे Hosting Server से होती हैं |

इस Error को Fix कैसे करे ?

(1) WordPress में इस Error को Fix कैसे करे ?

Step-1

WordPress में ये Error हमें Plugin की वजह देखने को मिलती हैं | जब हम Schema & Structure Data का किसी Plugin का इस्तेमाल करते हैं तो उसके कारण  ये Error हमें देखने को मिलती हैं | इस परिस्थिति में आपको निचे बताये मुताबिक प्रोसेस को Follow करना हैं |

(1) Schema And Structure Data का कोई Plugin Install किया हे तो पहले उसे Disable करके Check करे |

(2) Schema And Structure Data का Plugin Disable करने पर भी अगर आपको ये Error दिखा रहा हे तो आपको बारी-बारी (One By One) सारे Plugin को Disable करके चेक करे |

(3) अपने Hosting Account को Login करे | C-Panel या H-Panel में आपको File Manager का विकल्प देखने को मिलेगा उसपे क्लिक करे , उसके बाद  Public_Html Folder देखने को मिलेगा उसपे क्लिक करे | ,Wp-Content Folder पे क्लिक करे ,  Wp-Content Folder पे क्लिक करने पर Plugins नाम से एक Folder मिलेगा उसको Rename करके नाम बदल दे | ऐसा करने पर सारे Plugins Disable हो जायेगे और उसके बाद Plugins Folder से सारे Plugins को Active करे ,ऐसा करने पर आपको सारे Plugins Wordress के Plugins Section में देखने को मिलेगे उसके बाद बारी बारी (One By One) सारे Plugins को On करके चेक कर शकते हैं के कोनसे plugins की वजह से ये Error देखने को मिल रहा हैं |

(4) इस दौरान आप Hosting Provider से भी Communicate कर शकते है और उनकी भी हेल्प ले शकते हैं |

 

Step-2 

(2) Blogger पर अगर आपकी साईट है तो आपको अलग से Hosting लेने की जरुरत नहीं रहती ,क्यूंकि Blogger एस गूगल का ही Plateform हे जिसकी वजह से उस पे जो भी साईट Run होती हैं उसको Google ही Manage करता हैं | तो अगर आपकी Site या Blog Blogger पर हे तो आपको ये Error Generally कम देखने को मिलेगी |  

URL के बारेमे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Conclusion :-

मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (how to fix 524 a timeout occurred error ?) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो  रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को  किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये | यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार  होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter , Instagram और  pinterest पर शेयर जरुर करे |

SHARE ON

Leave a Comment