परिचय :-
Table of Contents
इस लेख में हमने इन्टरनेट और उसके के इतिहास के बारेमे बताया हैं | आप इस लेख को पढके अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं |
इन्टरनेट क्या हैं ? :-
विभिन्न Networks के समूह से बने नेटवर्क को इन्टरनेट कहा जाता हैं | इन्टरनेट शब्द दो शब्द से बना हुआ हैं | inter connection और network | संक्षेप में कहे तो इन्टरनेट यानि एक-दुसरे के साथ जुड़े computer का विशाल समूह |
सामान्य तौर पे इन्टरनेट से जुड़े computer आसानी से जानकारी की अदला बदली कर शकते हैं | आज लगभग दुनिया सभी देश इन्टरनेट से जुड़े हुए हैं |
internet के नियंत्रण के लिए कोई संगठन नहीं हैं | उसका नियंत्रण इन्टरनेट के साथ जुड़े व्यक्तियों,स्थानीय संगठन,वेपारी पीढियां आदि से होता हैं | कुछ देशोने इन्टरनेट के लिए कुछ Rules और Control बनाये हैं तथा कुछ खास स्थतियों में Punishment का प्रावधान किया हुआ हैं |
defination of internet में इन्टरनेट सबसे ज्यादा देवलोप होने वाला कंप्यूटर क्षेत्र में एक उपलब्धि सामान हैं | अगर आखिर के कुछ साल का विकास दर देखे तो उसके मुताबिक इन्टरनेट User का Score बढे तो करीब के कुछ साल में पृथ्वी के सभी इन्सान इन्टरनेट यूजर बन जायेंगे ऐसा कहना गलत नहीं होंगा |
Internet का मूल :- निम्नलिखित इंटरनेट के विकास का एक संक्षिप्त सारांश है |
- 1962 – पहले Computer Network की खोज हुई |
- 1964 – Pocket स्वित्चिंग की खोज हुई |
- 1965 – हाइपर टेक्स्ट की खोज हुई |
- 1969 – Arpanet की खोज हुई |
- 1972 – TCP/IP बनाये गये |
- 1984 – इन्टरनेट नामांकित हुआ |
- 1989 – WWW बनाया गया |
कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार के बारेमे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |
सबसे पहले 1969 में अमेरिका के रक्षा (Security) डिपार्टमेंट के द्वारा Advance Research Project Agency (ARPA) द्वारा अरपानेट की रचना की गई | करीब 1970 के दशक में अरपानेट का ज्यादा विकास हुआ और उसका और देशो के साथ कनेक्शन हुआ | शुरुआत में इस नेटवर्क में बहुत ही कम Sites और computer जुड़े हुए थे |
1980 की अवधिमे BITNET और CSNET जैसे और दुशरे नेटवर्क अस्तित्व में आये | इसी साल की आखिर में Colleges और खोज विभाग (Research Department) एक दुशरे के साथ प्रभावी रूप से जुड़ शके इस उद्देश्य के हेतु से America में Science Foundation के द्वारा Super Computer Network की रचना की गई |
यूजर को और अच्छी सुविधाए देने हेतु और इन्टरनेट पर काम करने के कुछ Rule बनाने के लिये NSF (National Science Foundation) द्वारा 1993 में INTER NIC (नेशनल नेटवर्क इनफार्मेशन सेन्टर) नाम से एक नया संगठन NSF के सहयोग से AT&T और NSI (नेटवर्क सोल्यूसन इन्कोर्पोरेसन) की सहयोग के रूप में काम कर रहे हैं |
प्रोटोकॉल (Protocol) :-
सामान्य तौर पे इन्टरनेट के लिए मुख्य प्रोटोकॉल के रूप में TCP/IP का प्रयोग होता हैं | इसके अलावा NETBUI,PPP (Point To Point Protocol) SLIP (सीरियल लाइन इन्टरनेट प्रोटोकॉल),SMTP (Simple Main Transfer Protocol),FTP (File Transfer Protocol),TELNET (Terminal Imulation Protocol) का इन्टरनेट प्रोटोकॉल के रूप में प्रयोग हो शकता हैं |
Browser :-
Internet में website देखने के लिये Browser का प्रयोग किया जाता हैं| जिसमे हम जिस website का विजिट करना चाहे उसका नाम लिखके Enter Key दबाने पर वह Website खुल जाती हैं |
But इस Website का नाम लिखे उसके पहले WWW (WORLD WIDE WEB) लिखना पड़ता हैं | वैसे देखने जाये तो इन्टरनेट पर बहुत सारे वेब पेज एक-दुशरे के साथ एक जाले की तरह बना हुआ हैं | जिससे सूचनाओ का जरना उपयोगकर्ता के कम्प्यूटर में जा शके |
वर्ल्ड वाइड वेब पर बहूत सारी वेबसाइट कम्प्यूटर नेटवर्क,कम्प्यूटर सिस्टम की मदद से स्टोर की हुई होती हैं | इन्टरनेट के लिये जरुरी वेब पेज तैयार करने हेतु विभिन्न प्रकार के टूल का प्रयोग किया जाता हैं, जिसमे HTML (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज),DHTML (डायनामिक हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) वह बहुत ही जरुरी और विख्यात लैंग्वेज हैं |
इसके आलावा WEBPAGE को देखने हेती नेट्स्केप नेविगेटर,इन्टरनेट एक्स्प्लोरर जैसे ब्राउज़र उपलब्ध हैं | जिसमे INTERNET EXPLORER बड़ी मात्र में प्रचलित हैं|
Conclusion :-
मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरा यह लेख (what is internet ?) जरुर पसंद आया होगा .मेरी हमेशा से ही यही कोसिस रही हे की में अपने आर्टिकल में वह सारी जानकारी include करू जो रीडर्स को चाहिए जिससे के उस आर्टिकल के सन्दर्भ में रीडर्स को किसी दूसरी site या internet में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही न रहे | इससे रीडर्स के टाइम की बचत होगी और एक ही जगह पे उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जाये |यदि आपके मनमे इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप निचे Comments कर शकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या कुछ सिखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे के facebook,Twitter,Instagram और pinterest पर शेयर जरुर करे |